
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन नही करने हेतु समझाइए दिया जा रहा है, फिर कुछ वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का गंभीर उल्लंघन की जा रही है। इसी परिप्रक्ष्य में यह बात सामने आई है कि एक वाहन चालक चालान से बचने हेतु नम्बर प्लेट में छेड़छाड़, बिना नंबर एवं फर्जी नंबर लगाकर वाहन चलाने का प्रयास किये है।
इसी कड़ी में प्रार्थी राजेश साहू निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर देवरी खुर्द द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के नाम से उनके स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर CG 10 AV 1564 का किसी अन्य व्यक्ति द्वारा प्रयोग करने की लिखित शिकायत दी गई थी।
जिस पर कार्यवाही करते हुए आज यातायात पुलिस द्वारा फर्जी नंबर प्रयोग कर वाहन वाले व्यक्ति शिव यादव निवासी CSEB पावर हाउस तोरवा के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में FIR दर्ज की गई है।
यातायात पुलिस बिलासपुर की नगर के सभी नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी स्थिति में किसी अन्य व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन नंबर प्रयोग कर वाहन न चलावें अन्यथा आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध की जावेगी और विधिवत गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल भी कराई जाएगी।
