कटघोरा वन मंडल के नेवसा पहाड़ में डेरा जमाए 13 हाथियों का झुंड शुक्रवार सुबह नहर को पारकर हसदेव नदी के किनारे पहुंच गया। दिन भर कोरबा और कटघोरा वन मंडल के अधिकारी हाथियों की निगरानी में जुटे रहे। शाम 7 बजे अंधेरा होने के बाद हाथियों का झुंड हसदेव नदी पारकर बरबसपुर की ओर पहुंचा। उसके बाद आगे जंगल की ओर बढ़ गया। सर्वमंगला से कनकी मार्ग पर सुबह लोगों ने नहर के दूसरे छोर पर हाथियों को जाते हुए देखा। लोग रुककर हाथियों की तस्वीर भी लेते रहे। उसके बाद हाथी नहर पुल पार कर सोनपुरी के पास हसदेव नदी किनारे पहुंच गए। हाथियों को देखने लोगों का हुजूम भी पहुंच रहा था। उसे रोकने के लिए वन अमला जुटा रहा।डीएफओ अरविंद पीएम, पाली कोरबा एसडीओ आशीष खेलवार, रेंजर अशोक मन्नेवार, सियाराम कर्माकर की टीम दिन भर निगरानी में जुटी रही। वन अफसर हाथियों को नदी पार कर जंगल की ओर खदेड़ने के लिएस्थल भी देखते रहे। शाम को हाथी पानी पीने नदी में भी पहुंचे थे। हाथी आबादी क्षेत्र में ना आए इसके लिए सड़क किनारे वन अमले की टीम सुरक्षा व्यवस्था के साथ जुटी रही। देर शाम तक हाथी बरबसपुर और भिलाई खुर्द के पास जमे हुए थे। इसके आगे जंगल शुरू हो जाता है
