
इनरव्हील ट्रांस अरपा क्लब का 2025 – 2026 साल का इंस्टालेशन हॉटेल ग्रैंड अम्बा में संपन्न हुआ ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी मंजुलता जी उपस्थित थीं। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ प्रकृति वर्मा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा किया और नवगठित अध्यक्ष श्रीमती नीता माहेश्वरी को बधाई दी।
नवगठित अध्यक्ष नीता माहेश्वरी ने अपनी टीम के साथ मिलकर क्लब के भविष्य के लक्ष्यों और योजनाओं को साझा किया। उनकी टीम में ज्योति गुप्ता सचिव, दीपाली दुआ कोषाध्यक्ष, रीमा गुप्ता आईएसओ, और प्राची गुप्ता एडिटर के रूप में शामिल हैं।
इस अवसर पर फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ प्रेरणा मोहन और विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटेरियन डॉ देवेंदर सिंह, रोटेरियन डॉ अमित वर्मा, रोटेरियन डॉ सिद्धार्थ वर्मा, रोटेरियन प्रकाश माहेश्वरी, रोटेरियन संजय दुआ, रोटेरियन डॉ गौरव प्रजापति, रोटेरियन रौनक गुप्ता, ऋषि गुप्ता, शैलेन्द्र ऋचा जायसवाल, सुसमीत कौर, डॉ अंतरा चंद्राकर, और डॉ गरिमा तिवारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुभूति प्रजापति ने किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों और अतिथियों ने एक दूसरे के साथ मिलकर क्लब के भविष्य के लिए योजनाओं और लक्ष्यों पर चर्चा की।