
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम धुरी पारा मंगला के प्राथमिक शाला में छात्र छात्राओं व उनके माताओं के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाया गया जिसमें शाला की प्रधान पाठिका श्रीमति शकुन्तला वैष्णव, शिक्षिका मुक्ता अग्रवाल निशा यादव सिमरन कौर पुनम चौधरी व निरंजन चंद्रवंशी स्कूल की प्युन रेखा सोन व सभी पालको ने बहूत ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया और अपने पर्यावरण को बचाने की शपथ भी ली।