

बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के तत्वाधान में दिनाँक 19.07.2025 को आयोजित “राष्ट्रचिन्तन (विश्वगुरू भारत 2047-हमारा दायित्व)” कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी होंगे। जिसकी तैयारी में बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारीगण सहित समस्त सराफा सदस्य कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये जोर-सोर से लगे है।
कार्यक्रम को अविस्मणीय बनाने के लिये बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी के साथ सचिव अजय सराफ, कोषाध्यक्ष राजेश साह, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय एवं साथ ही साथ एसोसिएशन के अन्य सदस्य राजेश सोनी, जितेन्द्र सोनी, नवनाथ आवले, सुरज सोनी, सजन सोनी, प्रकाश सोनी तथा वरिष्ठजन छेदीलाल सराफ, भीम सराफ, महेन्द्र शाह, किशन सोनी एवं समस्त सदस्यगण तथा सह आयोजक छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन, स्वावलम्बी भारत अभियान, वन्दे मातरम् मित्र मण्डल, श्री राम रसोई, मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी सोनी समाज एवं स्वदेशी जागरण मंच के सदस्यगण भी जोर-शोर से कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं।
कार्यक्रम –
दिनाँक 18.07.2025, शुक्रवार
आगमन सायं 05:00 बजे,
स्वागत समारोह रामावर्ल्ड के पास भव्य स्वागत के साथ नगर प्रवेश
नगर प्रवेश 05:30 बजे सदर बाजार स्थित श्री श्याम सदर सराफा कॉम्प्लेक्स में पूनः भव्य स्वागत एवं गीताप्रेस गोरखपुर दुकान का शुभारंभ तथा प्रेसवार्ता
दिनाँक 19.07.2025, शनिवार

- कुलश्रेष्ठ जी के ईच्छानुसार यश पैलेस में पूरे दिन शहर के प्रबुध्दजनों से मेल-मुलाकात
- राष्ट्रचिन्तन कार्यक्रम सायं 05:00 बजे से यश पैलेस
उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी एसोसिशन के अध्यक्ष श्री कमल सोनी जी द्वारा दी गई।