
बिलासपुर समाचार,आज दिनांक 14/07/2025 को रायपुर से बिलासपुर यात्रा के दौरान हाईकोर्ट बिलासपुर के समीप बीच सड़क में बैठे हुए मवेशियों को हटाने की कार्यवाही की गई।आज के समय में आये दिन सड़क पर बैठे हुए मवेशियों से टकराकर कई व्यक्तियों की जाने की घटनायें लगातार घटित हो रही है, जिससे कई परिवारों इसमें प्रभावित हो चुके हैं और उनके जीने का सहारा भी खतम हो जाने से उन पर विपत्तियों का पहाड़ टूट चुका है,प्रशासन के द्वारा इस दिशा में सार्थक पहल भी किये जा रहे हैं पर हम सभी नागरिकों का भी दायित्व है कि इस दिशा में पहल करें और प्रशासन का बखूबी साथ दें, ताकि मवेशियों एवं व्यक्तियों को काल कवलित होने से बचाया जा सके।
