बिलासपुर समाचार, दिनांक 27/07/2025 को महेन्द्रगढ़ (एमसीबी) जिले के नगर पंचायत भवन नई लेदरी में राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय बाडी में नवनियुक्त पदाधिकारियों का प्रथम सम्मेलन का आयोजन प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से पटवारी/ पदाधिकारीगण उपस्थित थे, सम्मेलन में संघ की प्रांतीय बाडी का गठन सर्व सम्मति से किया गया और इसमें पटवारियों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में जिलेवार चर्चा की गई और उसके समाधान हेतु कार्य योजना तैयार करने पर विचार किया गया, इसमें बिलासपुर जिले से आलोक तिवारी को उप प्रांताध्यक्ष और बृजेश राजपूत को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है, दोनों ने श्रीसूर्या पुष्पा पोर्टल न्यूज को बताया कि इस नियुक्ति से बिलासपुर जिले के सभी पटवारी में भारी प्रशन्नता है, उन्होंने पटवारी हितों के लिए सदैव तत्पर रहने की बात बताई, उन्होंने संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह की घोषणा अतिशीघ्र करने की जानकारी भी दी। देखिये नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची,
प्रांताध्यक्ष श्री भागवत कश्यप रायगढ़
संरक्षक 1. श्री नरेन्द्र पांडे रायपुर 2. श्री रामनिवास पटेल रायगढ़
कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री ज्योतिष सर्वे जांजगीर-चांपा
सचिव श्री निर्मल साहू कबीरधाम
कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद टंडन बिलासपुर
महामंत्री श्री सतीश चन्द्राकार कबीरधाम
संयोजक 1. श्री बृजेश राजपूत बिलासपुर 2. श्री निलेश राय अंबिकापुर 3 श्री संतोष साहू रायगढ़
प्रवक्ता 1. श्री वीरेन्द्र कुमार बैस धमतरी 2. श्री विनय पांडे बलरामपुर