
श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन हर सामाजिक कार्य करता रहता है,और इसी सामाजिक कार्य के कारण शहर में फाउंडेशन की एक अलग ही पहचान है, फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला ने बताया कि पेड़ लगाने के लिए, ब्लड डोनेशन में, वृद्ध आश्रम में सेवा, बच्चों को मोबाइल से दूर करने का अभियान, चेतना अभियान ऐसे बहुत से अनगिनत एक्टिविटी हैं जो फाउंडेशन करते रहता है, इसी कड़ी में फाउंडेशन के द्वाराआज सावन तीज महोत्सव मनाया गया, जो शहरी प्रेसिडेंट आमना राजगीर और संगीता तिवारी के सानिध्य में पूरा हुआ ,और जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़ के इसमें हिस्सा लिया, और उसमें मनोरंजन गेम भी खेले गए, गाना भी गाया गया, एवं डांस कार्यक्रम भी आयोजित हुआ और इसमें सभी सदस्यों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई ,जिसमें चीफ गेस्ट शकुंतला वैष्णव के द्वारा सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट दिया गया, और प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, बाकि प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया, तत्पश्चात कार्यक़म का समापन अरपा पैरी के धार रुपी छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय गीत से संपन्न हुआ।आज के प्रोग्राम को सफल बनाने में जिन्होंने मेहनत की उनके नामों में डॉक्टर रमेश वैष्णव, धर्मेश बंजारे, अभय दुबे, टिकेश्वर साव, मेहा गढ़ेवाल, चंद्रकांता राजगीर, संगीता तिवारी, लता तिवारी,सरला तिवारी मौजूदगी रही।

