राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा जिला मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी में आयोजित बैठक में पटवारी हितों के संबंध में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

बिलासपुर समाचार, राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ का प्रथम बैठक  दिनांक 27/07/2025 को प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप की अध्यक्षता में मनेन्द्रगढ़ में सम्पन्न हुआ, जिसमें 22 जिलों से जिला अध्यक्ष/पटवारी सदस्य गण उपस्थित रहे,उपस्थित जिला अध्यक्षों एवं सदस्यों के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं,जिस संबंध में शीघ्र ही ज्ञापन तैयार कर शासन प्रशासन को दिया जाना प्रस्तावित है,जो निम्नानुसार है,
महत्वपूर्ण बिंदु

1. DCS डिजिटल क्रॉप सर्वे से संबंधित कार्य (जैसे सर्वेयर नियुक्ति, खसरा अलॉटमेन्ट, अप्रूवल आदि ) नही करेंगे।

2. गिरदावरी कार्य टीम के सभी सदस्यों(पंचायत विभाग, कृषि विभाग) के उपस्थित होने पर ही किया जाएगा, अनुपस्थिति की स्थिति में लिखित सूचना अधिकारियों को दिया जाएगा।

3. 15 अक्टूबर (जब तक फसल खड़ी है)  तब तक नक्शा बटांकन का कार्य नही करेंगे।

4. 15 अगस्त तक संसाधन भत्ता नही मिलने से 16 अगस्त से सभी ऑनलाइन कार्य बंद कर दिया जाएगा।

5. पूरे प्रदेश में नया बंदोबस्त(सर्वेक्षण)लागू करवाया जाना।

6. आगामी स्थापना दिवस में जांजगीर जिले में सम्मेलन आयोजित किया जाना।

7. भारत माला प्रकरण में स्व.सुरेश मिश्रा के आत्महत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग।

8. नायब तहसीलदार विभागीय परीक्षा में पटवारियों की संख्या के संबंध में भर्ती नियम में आवश्यक संशोधन कराना।

उपरोक्त निर्णय के परिपालन में संघ के द्वारा कुछ संघीय दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं,जिनका पालन किया जाना अति आवश्यक है,ताकि संघीय एकता एवं एकरूपता बनी रहे। बैठक उपरांत जारी निर्देश,

1. DCS का कोई भी कार्य पटवारी गण न करें।

2. नक्शा बटांकन का कार्य 15 अक्टूबर तक कोई भी न करे।

3. गिरदावरी कार्य (मैन्युअल)शासन द्वारा बनाये गए सदस्यों की उपस्थिति में ही करेंगे अन्यथा नहीं।जब तक संसाधन भत्ता नही मिल जाता तब तक ऑनलाइन एंट्री का कार्य नही करेंगे। यह जानकारी बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा बिलासपुर के जिलाध्यक्ष विजय भारत साहू द्वारा श्रीसूर्या पुष्पा पोर्टल न्यूज को दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *