
कार्यकारी संपादक एस.पी.शुक्ला की कलम से
आज दिनांक 29/07/2025 को बिलासपुर स्थित देवकीनंदन स्कूल में जिला परियोजना कार्यालय बिलासपुर के द्वारा विशेष आवश्यकता (स्पेशल चाइल्ड)वाले बच्चों हेतु जिला स्तरीय मेगा केम्प का आयोजन सहायक कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश तिवारी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें शहरी बिल्हा, ग्रामीण बिल्हा, कोटा, मस्तूरी एवं तखतपुर के विशेष आवश्यकता वाले बच्चे अपने अभिभावकों के संरक्षण में शामिल हुए,इन बच्चों का उनकी दिव्यांगतानुसार संबंधित विशेषज्ञों से जांच कराकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र (UDID)कार्ड बनवाया गया एवं उन्हें आवश्यकतानुसार उपकरण व्हील चेयर, कार्नर चेयर, सीपी चेयर, फोल्डिंग वाकर, श्रवण यंत्र,ब्रेलकीट,लोविजन कीट,ब्रसेस,एम आर कीट प्रदाय किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना एवं शासन से मिलने वाली सुविधाओं से लाभान्वित करना है। आज के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल के द्वारा ऐसे केम्प आयोजित किए जाने पर विशेष बल दिया गया। शासन-प्रशासन द्वारा संचालित किये जाने वाले ऐसे कार्यक्रम वाकई में सराहनीय योग्य हैं और बधाई के पात्र हैं।आज के इस कार्यक्रम की जानकारी श्रीसूर्या पुष्पा पोर्टल न्यूज को आराधना शर्मा द्वारा दी गई।

