संजू बाबा का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया चुट्टू अवस्थी ने जो बाबा के सबसे बड़े फेन हैँ

बॉलीवुड के संजू बाबा और मशहूर एक्टर संजय दत्त का आज जन्मदिन है. देशभर में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं जो उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं . ऐसे ही छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी संजय दत्त का एक जबरदस्त फैन है, जो संजू बाबा की दिवानगी में साल भर की कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा संजू बाबा के जन्मदिन में ही खर्च कर देते हैं. पूरा शहर बाबा के बैनर- पोस्टर से भर जाता है औऱ धूमधाम से जन्मदिन मनाया जाता है. आइए जानते हैं वह शख्स कौन है

चिट्टू अवस्थी ने शहरभर में लगवाया बैनर – पोस्टर

दरअसल अभिनेता संजयदत्त बाबा का जन्मदिन है आज . संजय दत्त बॉलीवुड में संजू बाबा के नाम से जाने जाते हैं. उनके चाहने वाले भी उन्हें संजू बाब ही कहते हैं. लेकिन बिलासपुर के चुट्टू अवस्थी के लिए संजू बाबा किसी भगवान से कम नहीं. चुट्टू अवस्थी हर साल संजय दत्त के जन्मदिन पर शहर में केक काटते हैं. पूरे शहर में बधाई संदेश के पोस्टर लगवाते हैं. चुट्टू अवस्थी केवल बर्थडे पर ही पोस्टर नहीं लगवाते वो तो होली दिवाली सभी त्यौहार में भी संजू बाबा के ही पोस्टर लगाते हैं. आज भी पूरे शहर में चुट्टू अवस्थी ने संजू बाबा के बैनर पोस्टर लगवाया है. बड़ी धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ केक काट के जन्मदिन मनाते हैं समस्त उनके चाहने वालों की भीड़ थीं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *