राष्ट्रीय रजक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मिला मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से

   राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर के नेतृत्व में कल दिनांक 16 अगस्त 2025 को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय जी से रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास भेंट कर स्वतंत्रता दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामना दिए।
 राष्ट्रीय रजक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विश्राम निर्मलकर ने माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से समाज की ओर से निम्न मांग त्वरित कार्यवाही हेतु रखें_

स्वच्छता अभियान के जनक संत गाडगे बाबा की जयंती 23 फरवरी को अवकाश घोषित किया जावे।
**छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे स्वछता अभियान का नामकरण संत गाडगे स्वच्छता अभियान किया जावे।
देश के 17 राज्य एवं तीन केंद्र शासित प्रदेश के समान छत्तीसगढ़ के रजक धोबी समाज को अनुसूचित जाति वर्ग में सम्मिलित कर आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाए इस हेतु छत्तीसगढ़ शासन से प्रस्ताव केंद्र सरकार को तत्काल भेजने की मांग की गई।
राज्यसभा, निगम मंडल एवं आयोग व पार्टी संगठन में जिला एवं प्रदेश स्तर पर समाज के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधित्व प्रदान किया जावे।
धोबी व्यवसाय करने वाले को सुविधा प्रदान करने के लिए शहरी क्षेत्र में राजधानी रायपुर शहर के नरैया तालाब में औद्योगिक पार्क रजक गुड्डी के तर्ज पर सभी जिला मुख्यालय में रजक गुड्डी का निर्माण किया जावे ताकि धोबी व्यवसाय करने वालों को सुविधा मिल सके।
शासकीय अस्पताल, रेस्ट हाउस रेलवे एवं अन्य स्थान पर धोबी कार्य हेतु होने वाले टेन्डर नियम को सरल किया जाकर केवल धोबी जाति के व्यक्ति को ठेका दिया जावे।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने रजक महासंघ के द्वारा की गई मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अति शीघ्र निर्णय लेने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव सुरेश निर्मलकर ने एवं आभार प्रदर्शन प्रदेश महासचिव ( कार्यालय) श्री चूड़ामणि निर्मल करने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभुनाथ बैठा, प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर, संरक्षक ज्ञान सिंह निर्मलकर, उपाध्यक्ष डा. लेख राम निर्मलकर, प्रदेश महासचिव निलेश रजक, कोषाध्यक्ष महेश कर्ष, सलाहकार पवन गंगबेर, डॉ हेम सिंह निर्मलकर, राजनादगांव, पवन गंगबेर बालोद, दीनानाथ निर्मलकर,ईश्वर निर्मलकर, कृष्ण निर्मलकर दुर्ग, परशराम निर्णेजक,लक्ष्मीकांत निर्णेजक ,डॉ उग्रसेन कन्नौजे, डॉ प्रदीप निर्णेजक, जय निर्णेजक, दिलीप निर्णेजक, बिलासपुर, पित्रेश उजागर जिला अध्यक्ष, श्रवण निर्मलकर, लव निर्णेजक जांजगीर,
डॉ बीआर निर्मलकर, धूरसाय रजक, कुंज राम निर्मलकर, रंजीत निर्मलकर, सिक्टा जी,
शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष टिकैतराम निर्मलकर जी कोरबा। बेमेतरा जिले से जिला संयोजक श्री गिरधारी निर्मलकर युवा जिला अध्यक्ष मनोज निर्मलकर_
के साथ छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
उक्त जानकारी राष्ट्रीय रजक महासंघ के संभागीय मीडिया प्रभारी लव निर्णेजक ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *