

17 अगस्त 2025बिलासपुर। जिला मुख्यालय बिलासपुर में भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज के द्वारा मुख्य समारोह स्थल स्थानीय पुलिस परेड मैदान में विशेष व्यसन मुक्ति झांकी लगाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी ने तिरंगा लहराया। पुलिस ग्राउंड में परेड की सलामी लेने के पश्चात परेड का निरीक्षण करते हुए ब्रह्माकुमारीज झांकी का भी अवलोकन किया।
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एवं राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान “मेरा भारत – नशा मुक्त भारत” के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज बिलासपुर के द्वारा नशा मुक्ति झांकी लगाई गई।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के मुख्य शाखा टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन की संचालिका बीके स्वाति दीदी ने बताया कि हमारी भारत माता अंग्रेजों की गुलामी से तो स्वतंत्र हो गई परंतु भारत में आज हर वर्ग युवा, वृद्ध, बच्चे, स्त्री, पुरुष सभी व्यसन की जंजीरों में लिप्त है तथा हमारी भारत मां आज भी व्यसनों की जंजीरों में बंधी हुई है। इसके लिए समाज के हर वर्ग को चाहे वह नेता हो, प्रशासन, पुलिस प्रशासन, युवा, ब्रह्माकुमारी सर्व के सहयोग से व्यसन मुक्त समाज की संकल्पना साकार होगी। जब आज के युवा का चरित्र स्वामी विवेकानंद की तरह होगा तभी हमारा भारत देश विश्व गुरु बन पाएगा। पुलिस ग्राउंड की झांकी के बाद पूरे शहर में ब्रह्माकुमारीज के द्वारा हर घर तिरंगा एवं मेरा बिलासपुर नशा मुक्ति बिलासपुर की थीम पर पूरे बिलासपुर में शोभायात्रा निकाली गई और शोभायात्रा निकालकर जन-जन को नशा मुक्ति का संदेश देते हुए नशा से होने वाले नुकसान के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में तालापारा सेवाकेंद्र संचालिका बीके रमा बहन, सिरगिट्टी सेवाकेंद्र संचालिका बीके कांता बहन, रामाग्रीन सिटी सेवाकेंद्र संचालिका बीके राखी बहन, राजकिशोर नगर सेवाकेंद्र संचालिका बीके उमा बहन, उसलापुर सेवाकेंद्र संचालिका भी के छाया बहन, हेमू नगर सेवाकेंद्र संचालिका बीके लता बहन आदि सभी बहनों सहित कार्यक्रम में सैकड़ो ब्रह्माकुमार भाई बहन ने उपस्थित रहे।
