
बिलासपुर जिले के वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व आई.एस.एस. रमेश चंद्र श्रीवास्तव का भुइयां के वाणी कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘छत्तीसगढ़ी स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका’ विषय पर शोध परक वार्ता आज 19 अगस्त को संध्या 5.00 से 5.30 के मध्य आकाशवाणी बिलासपुर से प्रसारित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व आई.एस.एस. रमेश चंद्र श्रीवास्तव वरिष्ठ साहित्यकार और समीक्षक हैं। इन्होंने राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय शोध-संगोष्ठियों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर बिलासपुर जिला को गौरवान्वित किया है।वे ओंकारेश्वर महादेव मंदिर सागा लेआउट शुभम विहार बिलासपुर के संस्थापक/संरक्षक/अध्यक्ष तथा लोक संचेतना फाउंडेशन ट्रस्ट भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के प्रांतीय अध्यक्ष भी हैं।