

बिलासपुर : रियल एस्टेट डेवलपर डीसीटी के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह राजपूत को मुख्यमंत्री साय नें अवार्ड से सम्मानित किया गया। डीसीटी डेवलपर्स लगातार कई वर्षों से रियल एस्टेट के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है डायरेक्टर राजेंद्र सिंह राजपूत नें श्रीसूर्या पुष्पा न्यूज को बताया की शहर और प्रदेश के लोगों का डीसीटी रियल एस्टेट डेवलपर पर भरोसा करने के लिए आभार व्यक्त किया सामान्य व्यक्ति को संपत्ति खरीदी करने व बेचने में सही जानकारी देकर पूरे मकान व प्लांट का निर्माण कर उनके सपनों को बेहतर बनाना ही डीसीटी रियल का मुख्य उद्देश्य है हम कम पैसों में अपने कस्टमर को अच्छा चीज देते हैं इसी वजह से हमारे भरोसे की वजह से लोग बड़ी तेजी से डीसीटी से मकान जमीन खरीद रहे है। डिसीटी सबके दिलों में जगह बना लिया है कम पैसे में अच्छी चीज ग्राहक को मिले इसके लिए पूरी टीम मेहनत करती हैँ ग्राहक का भरोसा हमारी ताकत हैँ
