
मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत द्वारा हाल ही में आयोजित मीटिंग की खबर इस प्रकार है,
समाचार
मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत ने बिलासपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें जिले के मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत सदस्यों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य मानवाधिकारों की सुरक्षा, हाशिए पर पड़े वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं की पहुँच और आयोगों के बीच सहयोग को मजबूत करना था। बैठक की अध्यक्षता डॉ. रमेश वैष्णव प्रदेश अध्यक्ष ने की और इसमें संयुक्त मिशन, जागरूकता अभियान तथा पीड़ितों को त्वरित राहत उपलब्ध कराने के उपायों पर चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने मानवाधिकारों के प्रचार-प्रसार के लिए नियमित संवाद और अनुभव साझा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में निर्णय लिया गया
1. हर माह के अंत में रविवार को मीटिंग रखा जायेगा
2. हर बार मीटिंग अलग अलग स्थानों पर होंगी
3. महीने में एक बार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
4. महीने में एक बार किसी क्षेत्र का आकस्मिक भ्रमण
5. कोई भी सदस्य अगर दो मीटिंग बिना कारण के नहीं आता तो उनकी सदस्यता स्वतः समाप्त हो जाएगा
आज के मीटिंग में गोपालु पटेल जिलाध्यक्ष सुरेश यादव जिलाउपाध्यक्ष धर्मेश बंजारे डॉ. रमेश वैष्णव डॉ. प्रीतम पटेल डॉ. सी. आर. पटेल देव सिंह सोनवानी डॉ. राकेश साहू डॉ. चेतन जोशी डॉ. विजय प्रजापति डॉ. राकेश देवांगन डॉ. संजय पटेल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहें