
संजय विनायक जोशी पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री भाजपा का एकदिवसीय अल्प प्रवास आगमन रायपुर में तय हुआ हैँ दिनांक 02 सितंबर , दिन – मंगलवार को प्रातः सुबह 8.15 बजे नियमित ट्रेन के माध्यम से रायपुर रेल्वे स्टेशन पर स्वागत होगा फिर छत्तीसगढ़ राज्य भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने जी की माताजी परम आदरणीया स्व. रजनी ताई उपासने ( वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं प्रथम महिला विधायक रायपुर ) को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं उनके परिजनों को इस दुःख की घड़ी में सांत्वना देने उनके निज निवास स्थान जाएँगे उसके पश्चात दोपहर 2.55 को नियमित विमान द्वारा दिल्ली प्रस्थान करेंगे!