
कार्यकारी संपादक एस.पी.शुक्ला की कलम से, जांजगीर समाचार, राजस्व विभाग में 27 वर्ष नौकरी कर पटवारी हल्का नंबर 13 बरगवां, राजस्व निरीक्षक मंडल/तहसील-अकलतरा में पदस्थ पटवारी किशोर कुमार श्याम के सेवानिवृत्त होने पर राजस्व पटवारी संघ जांजगीर के नवनिर्मित भवन में राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा जांजगीर चांपा धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में एवं ज्योतिष सर्वे कार्यकारी प्रांताध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य में विदाई समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें जिले के समस्त पटवारियों की उपस्थिति रही।आज की इस विषम परिस्थितियों में राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवारी का कार्य अत्यंत जटिल हो गया है एवं विषम परिस्थितियों में भी शासन के कार्यों का सफल क्रियान्वयन संसाधन के अभाव में भी करना पटवारी की जीवटता को प्रदर्शित करता है, सेवानिवृत्त पटवारी किशोर कुमार श्याम ग्राम तिवरता जिला ( कोरबा) के मुख्य निवासी हैं, इन्होंने अपनी सेवा 1999 में पटवारी के रुप में शुरू की और पटवारी के पद से ही दिनांक 31/08/2025 को सेवानिवृत्त हुए। उक्त समारोह की विस्तृत जानकारी पटवारी सावित्री दर्वे द्वारा श्रीसूर्या पुष्पा न्यूज को दी गई।

