

घुटकू में अवैध रेत उत्खनन पर छापा की कार्यवाही कलेक्टर बिलासपुर अवनीश शरण एवं तखतपुर एस.डी.एम.डा.ज्योति पटेल के निर्देश पर सशक्त नारी संगठन घुटकू की महिलाओं द्वारा की गई अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर श्रद्धासिंह नायब तहसीलदार उप तहसील गनियारी के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया, मौके पर जो रेत को डम्प किया गया था उसके बारे में पूछताछ पश्चात खनिज विभाग को तुरंत सूचना उनके द्वारा दी गई। खनिज अमले के पहुंचने पर डम्प रेत कर्ता के ऊपर उपलब्ध रेत के अनुसार जुर्माना अधिरोपित किया गया एवं डम्प किये गये ऐसे भंडारण जिसके बारे में किसी के द्वारा मालिकाना हक स्वीकार नहीं करने की स्थिति में उसे जेसीबी से उठवाकर हाईवा में भरकर नदी में डलवाया गया।आज की इस संयुक्त कार्यवाही में राजस्व विभाग से श्रद्धा सिंह नायब तहसीलदार गनियारी,होमेश्वर प्रताप सिंह राजस्व निरीक्षक गनियारी,एस.पी.शुक्ला पटवारी घुटकू, सहायक जिला खनिज अधिकारी एवं उनका स्टाफ,जीवेन्द्र सिंगरौल सरपंच,रवि सोनी जनपद सदस्य,कोटवारगण बल्दाऊ गंधर्व, उर्मिला गंधर्व एवं सशक्त नारी संगठन के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।आज की इस छापे की कार्यवाही से अवैध रेत उत्खनन करने वालों में दहशत का माहौल है, साथ ही सरपंच घुटकू के द्वारा नदी के घाट को जेसीबी से गड्ढा कराकर कटवाया गया है जिससे ट्रेक्टरों की आवाजाही बंद हो गई है।

