डीपीएस स्कूल बिलासपुर में एनुअल डे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न

                                           दिनांक 15/1/2025 को बिलासपुर के डीपीएस स्कूल का वार्षिक दिवस समारोह प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ,इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास का माध्यम है और शिक्षा ही सर्वोपरि है।इस अवसर पर समारोह में प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव, पूर्व मंत्री एवं विधायक गण अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु,वीरसिंधु सेन, हरिभूमि -आईएनएच के प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी,बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, पूर्व विधायक रजनीश सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी.दयानंद, कमिश्नर महादेव कांवरे, आईजी डा.संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, एसपी रजनेश सिंह, डीपीएस के प्राचार्य जसपाल सिंह मथ,एवं भारी संख्या में विशिष्टजन, पालकगण , स्कूल स्टाफ, छात्र -छात्रायें उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।इस अवसर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं परीक्षाओं में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उनका हौसला-अफजाई किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *