
आज संजय अग्रवाल केंद्रीय प्रभारी छत्तीसगढ़ भारत स्वाभिमान न्यास पूर्व अध्यक्ष योग आयोग के नेतृत्व में बिलासपुर भारत स्वाभिमान न्यास के प्रतिनिधि मंडल गोविंद तिवारी अधिवक्ता जिला प्रभारी, विवेक कुमार संगठन मंत्री व संतोष सिरगिरी संगठन मंत्री, बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर से मुलाकात कर सौहार्दपूर्ण पूर्ण वातावरण में रेल्वे परिक्षेत्र में रेल्वे के सहयोग से नि:शुल्क योग शिविर लगाए जाने पर चर्चा उपरांत माननीय मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर द्वारा शिविर लगाए जाने की सहमति प्रदान की गई।
शीघ्र ही मई माह में एक विशाल शिविर रेलवे परिक्षेत्र में लगाया जावेगा।
वर्तमान में आर्य धर्मशाला न्यास “दयानंद सेवा धाम” अशोक नगर बिलासपुर में नि:शुल्क सात दिवसी योग शिविर चल रहा है जिसका समापन 13 अप्रैल को होगा