बीती रात की गई प्रेशर हॉर्न एवं नो एंट्री पर यातायात पुलिस की कार्यवाही।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने हेतु नियमित रूप से सघन कार्यवाही किया जा रहा है । इसी क्रम में आज रात्रि दिनांक 19/4/25 को उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण सिंह परिहार के नेतृत्व वाली टीम द्वारा देर रात्रि शहर में प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वाली वाहनों एवं प्रतिबंधित मार्ग में चलने वाले भारी वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वाले कुल 07 वाहनों पर 14000 रु. का समन शुल्क काटा गया।
एवं प्रतिबंधित मार्ग में चलने वाले 03 भारी वाहनों को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस लाइन में खड़ा किया गया।

इस कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण सिंह परिहार के साथ निरीक्षक सईद अख्तर, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र मिश्रा,अब्दुल रफीक, निशांत सिंह, पुरेंद्र सिंह आरक्षक संदीप त्रिपाठी, धनंजय सिंह, रघुराज सिंह, धर्मेंद्र मरावी हाईवे पेट्रोलिंग 1, 2, 3 उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *