
यूपीएससी 2025 में 65 आल इंडिया रैंक प्राप्त कर पूर्वा अग्रवाल बिलासपुर अंचल का नाम रोशन किया
बिलासपुर डीपीएस स्कूल तिफरा से प्राथमिक पढ़ाई के साथ साथ सात बार राष्ट्रीय तैराकी में सहभागिता निभा, बाल भवन में उत्कृष्ट प्रतिभा की धनी राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत, बाद में dav बसंत बिहार बिलासपुर से हॉयर सेकेंडरी की पढ़ाई के बाद श्री राम कॉलेज दिल्ली से BA हॉन्यर्स इकोनॉमिक्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद गांधी चौक के पास साइलेंस जोन लाइब्रेरीमें upsc की तैयारी कर 2024 में ऑल इंडिया रैंक 189 प्राप्त कर हाल में सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस एकेडमी हैदराबाद में IPS इंडियन पुलिस सर्विस की ट्रेनी के रूप में 8 दिसंबर 2024 में ज्वाइन किया। इसके बाद 2025 में पुनः यूपीएससी एग्जाम देकर पूरे भारत में 65 रेंक प्राप्त किया
पूर्वा डॉ एम एल अग्रवाल एडिशनल डायरेक्टर टेक्निकल एडिक्शन,
डॉ अनीता अग्रवाल प्रोफेसर इंजीनियरिंग महाविद्यालय, समाज सेविका की बिटिया और पूजा अग्रवाल Deputy Manager civil, india limited secl बिलासपुर में कार्यरत की छोटी बहन है। इसके साथ ही पूरे बिलासपुर गौरवान्वित किया
