
अक्षय तृतिया के दिवस भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है
समग्र ब्राम्हण व परशु सेना के साथ नवयुवक कान्यकुब्ज विकास समिति के द्वारा कान्यकुब्ज भवन इमलीपारा में भव्य पूजा अर्चना हवन कीर्तन के साथ साथ भोग प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया अध्यक्ष अरविन्द दीक्षित के साथ समाज के पदाधिकारी व अन्य विप्र समाज के लोगो ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर विधि विधान से पांच पंडितो ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की हवन आरती के बाद भोग प्रसाद का वितरण किया गया
इस अवसर पर विवेक बाजपेयी राम प्रसाद शुक्ला बी के पान्डेयराज कुमार तिवारी मनोज शुकला प्रभात मिश्रा कृष्णमोहन पान्डेय देवी प्रसाद शुक्ला चन्द्र प्रकाश बाजपेयी राजेन्द्र शुक्ला शिवा मिश्रा दिव्य प्रकाश दुबे राजन दीक्षित संदीप बाजपेयी मान्टू मिश्रा
प्रदीप शुकला संजय शर्मा दिनेश त्रिपाठी गोपाल मिश्रा राजेश रितेश शुक्ला डा आरती पान्डेय किरन बाजपेयी निरूपमा बाजपेयी अर्चना तिवारी रीता तिवारी वंदना शुक्ला रोशनी दीक्षित जयश्री शुक्ला आदि समग्र ब्राम्हण के लोग उपस्थित होकर भगवान परशुराम जी की पूजा मे शामिल हुये इस पूजा अर्चना के बाद इमलीपारा भवन के सामने गर्मी के मौसम को देखते हुये प्याऊ का शुभारंम्भ भी किया गया ।