
बिलासपुर समाचार, आज दिनांक 22/06/2025 को अमन विहार मंगला स्थित संघ भवन में दिनांक 29/06/2025 को प्रस्तावित प्रांतीय चुनाव के संबंध में संघ की आवश्यक बैठक राजस्व पटवारी संघ जिला शाखा बिलासपुर के जिलाध्यक्ष विजय भारत साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न तहसीलों से आये तहसील अध्यक्षों/पदाधिकारियों/पटवारियों की उपस्थिति में होने वाले प्रांतीय बाडी के चुनाव के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। प्रांतीय बाडी का चुनाव सभी संभागीय जिला मुख्यालयों में होना सुनिश्चित किया गया है, जिसमें संभागीय सभी जिलों के पटवारियों के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रांताध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए वोट डाले जाएंगे,उसी की तैयारी के संबंध में इस बैठक का आयोजन किया गया था। प्रांतीय बाडी के चुनाव में प्रांताध्यक्ष पद हेतु पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जिसमें बिलासपुर से अनिल डोडवानी, दंतेवाड़ा से किशोर दीवान, रायपुर से नीरज प्रताप सिंह, नरेंद्र पांडेय और रायगढ़ से वर्तमान प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप हैं, सचिव पद हेतु धमतरी से विकास साहू, कबीरधाम से निर्मल साहू,दुर्ग से दानी सिंह ठाकुर एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु धमतरी से दीपक नेताम, रायपुर से मुरली मनोहर वर्मा, बिलासपुर से प्रमोद टंडन,और बलौदा बाजार से महेंद्र कुमार ध्रुव शामिल हैं, आज अपने पक्ष के उम्मीदवारों के प्रचार हेतु बलौदा बाजार से कृष्ण कुमार मिरी वर्तमान प्रांतीय संरक्षक , कमलेश तिवारी जिलाध्यक्ष रायपुर के द्वारा बैठक में उपस्थित होकर अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने के संबंध में अपील किया गया, इसी कड़ी में प्रांताध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार अनिल डोडवानी ने अपने पक्ष को रखा और वोट देने की अपील की, कबीरधाम से आये निर्मल साहू ने सचिव पर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की, इसके साथ ही प्रमोद टंडन ने कोषाध्यक्ष पद हेतु अपने पक्ष में वोटिंग करने की अपील सभी पटवारी साथियों से की।आज की इस बैठक में एस.पी.शुक्ला, अशोक बंजारे संभागीय अध्यक्ष,धीरज मिश्रा,अभिनव गिरी,पवन पठारी, राकेश साहू,मनोज खूंटे, सूरज प्रधान, मनोज साहू, राजेन्द्र शुक्ला, जितेंद्र ध्रुव, शमसेर खान, शैलेन्द्र टंडन, प्रकाश मानिकपुरी,सुजीत देहारी आदि पटवारी गण उपस्थित थे, उक्त जानकारी श्रीसूर्या पुष्पा पोर्टल न्यूज को विजय भारत साहू जिलाध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ बिलासपुर द्वारा दी गई।
