
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण सिंह परिहार के नेतृत्व में सत्यम चौक से पुराना बस स्टैंड तक पैदल पेट्रोलियम कर नो पार्किंग पर खड़ी वाहनों पर कार्रवाही की गई।
इसके साथ-साथ सड़क किनारे की दुकान संचालकों को होर्डिंग, समान आदि सड़क में नहीं रखने चेतावनी दी गई।इस कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण सिंह परिहार के साथ यातायात थाने में पदस्थ निरीक्षक नवीन देवांगन, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेंद्र मिश्रा, आरक्षक अर्पित सिंह, हरवंश पटेल, अनिल पटेल, यासीन हुसैन सैनिक बालाराम उपस्थित रहें।

