
नए शिक्षण सत्र के शुरुआत में ही छात्र छात्राओं के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा जिले के सभी शिक्षण संस्थान स्कूल कॉलेज के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि का बैठक लिया गया।
बैठक में दिए निर्देशों के बारे में उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण सिंह परिहार ने बताया कि ।
बच्चों को परिवहन करने वाले स्कूल बसों में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का अनुपालन जैसे, स्पीड गवर्नर, सुरक्षा मापदंड का पालन, स्कूल प्रबंधन स्वयं बस चालक परिचालक का चरित्र सत्यापन कराएं उनका लाइसेंस टोकन वर्दी तथा प्रत्येक बस वाहन के पीछे पुलिस हेल्पलाइन एवं संबंधित संस्था के वाहन शाखा प्रभारी का मोबाइल नंबर अंकित करें।
वाहन का प्रपत्र अद्यतन रखें खिड़कियों में सुरक्षा शीशा एवं बार लगवाए निर्धारित क्षमता एवं सुरक्षित ढंग से ही स्कूल बच्चों का परिवहन करें।
छात्राओं के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला परिचालक रखना सुनिश्चित करें।
आपकी स्कूल संस्थान में वैन, ऑटो, कैब आदि से आने वाले बच्चों की सूची तथा वहां प्रपत्र लाइसेंस एवं वाहन चालकों का जानकारी मय फोटोग्राफ के साथ रखें उनका आधार कार्ड मोबाइल नंबर रखें उन्हें हिदायक दी जावे की क्षमता के अनुसार ही बच्चे का परिवहन करें सुरक्षा मापदंडों का पालन करना सुनिश्चित करें।
प्रत्येक पेरेंट्स मीटिंग में अभिभावकों को हेलमेट लगाने एवं ड्राइविंग लाइसेंस धारी छात्राओं को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनकर ही दो पहिया वाहन चलाने की अनुमति दे।
आपका संस्थान में कार्यरत सभी स्टाफ अनिवार्य रूप हेलमेट में धारण करें।
ऐसे अवयस्क बच्चे जो दो पहिया वाहन लेकर स्कूल आते हैं और वाहन स्कूल के आसपास खड़ी करते हैं, उन पर कड़ाई से रोक लगाई लगाई जावे एवं उनके पेरेंट्स को बुलाकर समझ ही दी जावे।
आपका संस्थान के आसपास कोई सामाजिक तत्व गुंडा मवाली जो स्कूल ही बच्चों खासकर छात्राओं को कमेंट करते हैं या छेड़छाड़ करते हैं। उसकी सूचना तत्काल डायल 112 में कॉल कर अनिवार्य रूप से दें।
स्कूल के आसपास नशीली पदार्थ जैसे बीड़ी सिगरेट गुटका आदि बिक्री करने वाले पर कोपटा एक्ट के तहत कार्यवाही करें या पुलिस को शिकायत करें।
उक्त बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण सिंह परिहार के साथ रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता यातायात निरीक्षक युगल किशोर नाग, सईद अख्तर, नवीन देवांगन सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र तिवारी, प्रकाश बाबू कुर्रे, धनेश साहू नोहर, साहू एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।