

बिलासपुर समाचार, आज दिनांक 29/06/2025 को सभी संभागीय मुख्यालयों में राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय बाडी का चुनाव धूमधाम से संपन्न हुआ, जिसमें प्रांताध्यक्ष पद पर वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप पुनः विजयी हुए, उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी नीरज प्रताप सिंह को 356 वोट से हराया, सचिव पद पर निर्मल साहू एवं कोषाध्यक्ष पद पर प्रमोद टंडन विजयी घोषित किए गए, बिलासपुर में त्रिवेणी भवन व्यापार विहार में वोट डाले गए, निर्वाचित प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप ने श्रीसूर्या पुष्पा पोर्टल न्यूज को बताया कि ये जीत मेरी नहीं बल्कि सभी पटवारी साथियों की जीत है जिन्होंने उन्हें दुबारा जीत दिलाई है, उन्होंने आगे बताया कि पटवारियों के हितों के लिए वे सदैव पूर्व की तरह ही कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे और सभी साथियों को हरसंभव मदद के लिए प्रयासरत रहेंगे।हाल ही में एक पटवारी सुरेश मिश्रा द्वारा आत्महत्या कर लेने के संबंध में उन्होंने बताया कि अधिकारियों के अनावश्यक दबाव, निलंबन एवं एफआईआर दर्ज कराने से वे अत्यधिक तनाव में आकर आत्महत्या की है जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और दिवंगत साथी के आत्महत्या मामले पर निष्पक्ष जांच की मांग हेतु अतिशीघ्र शासन एवं कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन देने की बात कही।


