
तखतपुर :नव जागृति विद्यालय, तखतपुर में आयोजित विकासखंड स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में द्रोणा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शतरंज खेल में सराहनीय प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
प्रतियोगिता में शुभम पाडे ने 19 वर्ष बालक वर्ग में और श्री छात्रे ने 14 वर्ष बालिका वर्ग में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया।


इनके साथ विकास पाडे,ईशान, ऋषि यादव एवं ऋषिका मरावी ने भी शानदार खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिससे विद्यालय का नाम गौरवान्वित हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, अध्यक्ष अशोक पांडे डायरेक्टर मीनू पांडे प्रिंसिपल मानसी गोवर्धन वाइस प्रिंसिपल रमा मिश्रा शिक्षकों व अभिभावकों ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा आगामी जिला स्तरीय मुकाबले के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
