कार्यकारी संपादक एसपी शुक्ला की कलम से

तेलीपारा सरजू बगीचा स्थित ट्रांसफार्मर के केबल में सुबह 9:30 बजे अचानक आग लग जाने से संपूर्ण मोहल्ले में मचा हड़कंप आग इतनी भयावह थी आज सुबह अचानक सरजू बगीचा स्थित ट्रांसफार्मर में आग लगने से हादसा होते -होते टला, एवं मोहल्ले वासी व वार्ड पार्षद अमित तिवारी की सतर्कता से अप्रिय घटना होते होते बचा, तुरंत 11 केवी बंद कराया गया व बिजली विभाग व 112 की टीम मौके पर पहुंच गयी, टीम को श्रीसूर्या पुष्पा न्यूज ने अवगत कराया कि इस आये दिन होने वाली ऐसी घटनाओं से सभी मोहल्ले वासी उग्र हैं, बिजली के खम्भे पर अनावश्यक डिक्स व टेलीफोन नेट का वायर फैला है, जिसका सभी मोहल्लेवासी लगातार विरोध कर रहे हैं,जिस पर अतिशीघ्र ध्यान देने की आवश्यकता है, मोहल्ले वासियों ने अपने सक्रिय वार्ड पार्षद अमित तिवारी से भी इसकी शिकायत की है, ताकि भविष्य में होने वाली बड़ी समस्या से निजात मिल सके, बिजली विभाग से इस समस्या से तुरंत राहत दिलाने की मोहल्ले वासियों ने अपना पक्ष रखा है, अब ये देखना है कि कब इस समस्या से छुटकारा मिल पाएगा।
