
कान्यकुब्ज सभा-शिक्षा मंडल, आशीर्वाद भवन, बैरन बाजार, रायपुर में राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर समाज के अध्यक्ष श्री सुरेश मिश्रा जी एवं सचिव श्री राज कुमार दीक्षित जी द्वारा भवन प्रागंण में ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात आशीर्वाद हा0 से0 इंग्लिश स्कूल में मुख्य अतिथि श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला जी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती शशि शुक्ला जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अध्यक्ष श्री सुरेश मिश्रा जी द्वारा अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण एवं नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। सचिव श्री राज कुमार दीक्षित जी द्वारा आशीर्वाद स्कूल के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसकी स्थापना पूर्व संस्थापक अध्यक्ष स्व. पं. रविशंकर शंकर शुक्ल जी द्वारा की गई थी। इसके पश्चात् इसे आगे बढ़ाने का कार्य डॉ. सूर्यकांत शुक्ला जी एवं पूर्व अध्यक्ष तथा सचिवों द्वारा किया गया एवं वर्तमान में स्कूल हेतु नवीन योजना के बारे में बताया । मुख्य अतिथि श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला ने स्वर्गीय रविशंकर शुक्ल कक्का जी का स्मरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर शुक्ला परिवार के योगदान की चर्चा की, स्वतंत्रता आंदोलन पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि श्रीमती शशि शुक्ला ने अपने छात्र जीवन के अनुभव सुनाए, शिक्षा और संस्कार का महत्व बताया। प्राचार्या श्रीमती साहीबा खान द्वारा स्कूल प्रगति की ओर उत्तरोत्तर राह पर अग्रसर हो रहा है, की जानकारी दी । कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अच्छे अंक अर्जित कर स्कूल का नाम रोशन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें ऑपरेशन सिंदुर का नाट्य मंचन किया गया जिसकी सभी उपस्थित जनों ने सराहना की । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन उप प्राचार्या श्रीमती रितिका दुबे द्वारा किया गया।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्री सुरेश मिश्रा, सचिव श्री राज कुमार दीक्षित, कोषाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला, सहसचिव द्वय श्री प्रमोद कुमार मिश्रा, श्री अनुराग पाण्डेय, समाज के वरिष्ठजन गिरजा शंकर दीक्षित, प्रकाश अवस्थी, जयशंकर तिवारी, श्रीकांत अवस्थी, अजय पाण्डेय, शशिकांत मिश्रा, हरिवंश बाजपेई, आर. के. दीक्षित, जयंत मिश्रा, एस. के. त्रिपाठी, संजय अवस्थी (शिक्षा समिति), विकास तिवारी, श्रीमती आभा बाजपेई, श्रीमती राधा तिवारी, श्रीमती निशा पाण्डेय, श्रीमती निशा अवस्थी, श्रीमती शीतल मिश्रा, श्रीमती उन्नति शुक्ला, आशीष बाजपेई, विजय शुक्ला, प्रसून दीक्षित, डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी, एड. रितेश अवस्थी, प्रभात मिश्रा, सौरभ शुक्ला, लखन लाल बाजपेई, प्रभात पाण्डेय, आशुतोष द्विवेदी, अजय कुमार बाजपेई, इन्द्र कुमार तिवारी, राघवेन्द्र पाठक, एड. अमित बाजपेई, रविन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र चतुर्वेदी, एड. साजेन्द्र पाण्डेय सहित स्कूल के समस्त शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं विप्र जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।
