
–
बिलासपुर, 24 अगस्त : जिसने भी दादी प्रकाशमणि जी के स्नेह का अनुभव किया, जिन्दगी भर भूल नहीं सकता। मैं भी सौभाग्शाली हूँ कि दादी की पालना का अनुभव आज भी महसूस होता है। उनकी स्मृति दिवस-विश्व बंधुत्व दिवस के दिन रक्तदान का महा अभियान आयोजन बहुत ही महान कार्य है जिसमे सभी को बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए।
उक्त बातें शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर मे *एस ई सी एल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन* ने कही। उन्होंने प्रथम रक्तदान किया।
इस अवसर पर उपस्थित बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि रक्तदान महाअभियान के द्वारा मानव शरीर के लिये रक्त बीज की व्यवस्था सबसे बडा सामाजिक सरोकार है। इस राष्ट्रीय अभियान मे बिलासपुर वासियो को महादेव और दादी का आशीर्वाद मिले ऐसी कामना है।
*महापौर पूजा विधानी* ने कहा कि आज भी कई लोगों के मन में रक्तदान के लिए अनेक भ्रांतियां हैं जिसके कारण चाहे डिलीवरी वाली माताएं हों, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति या अन्य रोग से ग्रसित जरूरतमंद, उनके आसपास रक्तदान के पात्र व्यक्ति होते हुए भी उन्हें रक्त नहीं मिल पाता। रक्तदान के लिए लोगों में जागरूकता लाने व प्रेरित कर रक्तदान कराने का ऐसा अभियान अत्यंत सराहनीय है।
*मंजू दीदी* ने कहा कि आत्मा और रक्त मे जाति धर्म का भेद नही होता। एक परमात्मा की संतान के नाते भाई भाई के संदेशवाहक दादी प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि विश्व बंधुत्व दिवस के दिन भारत एवं नेपाल मे रक्तदान महाअभियान के रूप मे मनाकर यादगार बनाया जा रहा है।

*एडिशनल कलेक्टर श्री हर्ष पाठक* सपरिवार रक्तदान अभियान मे शामिल हुये। कई भाई बहने ऐसे भी थे जिनका रिपोर्ट सही था, पर अधिक उम्र आडे आ गई।
स्तन कैंसर का नाम सुनकर घबरायें नहीं – डॉ विजयलक्ष्मी

रक्तदान के साथ अपोलो हॉस्पिटल द्वारा स्त्री रोग, सामान्य ओपीडी, दंतरोग, आयुर्वेद, होम्योपैथिक, हंसराज वेलनेस, डॉ लाल पैथोलैब के विशेषज्ञ द्वारा दी गई नि:शुल्क सेवाओ का बहुतों ने लाभ लिया। इस अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल द्वारा स्तन कैसर का स्व परीक्षण हैण्ड बुक का विमोचन मंजू दीदी, ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति मे किया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा विजयलक्ष्मी ने बताया कि स्तन कैसर का नाम सुनते ही बहने भयग्रस्त हो जाती है जबकि घर पर ही स्वपरीक्षण कर प्रारम्भ में ही पता कर इस रोग से पूर्णरुपेण मुक्त हो सकते है।
ब्रह्मा कुमारीज के छत्तीसगढ़ की मीडिया समन्वयक ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने जानकारी दी कि विश्व बन्धुत्व दिवस पर 22 से 25 अगस्त तक चल रहे इस राष्ट्रीय अभियान में पूरे छत्तीसगढ़ द्वारा लगभग 5000 यूनिट रक्तदान का रिकॉर्ड बनेगा जिसमें बिलासपुर के 6 सेवाकेंद्रों से लगभग 500 से अधिक यूनिट का योगदान रहेगा जो कि गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में छतीसगढ़ का भी यह अमूल्य योगदान होगा।

शिविर में आनेवाले लगभग 600 भाई बहनों ने पवित्र ब्रह्मा भोजन ग्रहण किया। अतिथियों एवं रक्तदाताओ को मंजू दीदी ने सहभागिता प्रमाण पत्र, ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद भेट किया ।