
27 अगस्त 2025, बिलासपुर। रक्त ही एक ऐसी चीज है जो संसार में एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य तक पहुंच सकती है। रक्त केवल इंसान ही इंसान को दे सकता है। कभी भी कृत्रिम रक्त नहीं बनाया जा सकता। एक यूनिट रक्त कितनों की जीवन बना सकता है। यह जीवन का सबसे पुनीत कार्य है तो वह रक्तदान का है इसीलिए कहा जाता है रक्तदान महादान। रक्त की कोई फैक्ट्री नहीं है, कोई दवा नहीं है और न ही कोई कृत्रिम विकल्प।
उक्त वक्तव्य विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारी संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज बिलासपुर की मुख्य शाखा टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन में आयोजित विशाल रक्तदान महा अभियान के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य आवासन एवं शहरी विकास मंत्री माननीय भ्राता तोखन साहू जी ने कही। तोखन साहू जी ने आगे कहा कि जिस प्रकार से दादी जी का नाम प्रकाशमणि है उसी प्रकार आज वास्तव में यह प्रकाश पर्व है जो सभी ब्रह्मा कुमार भाई बहनो इतने वृहद पैमाने पर रक्त महादान कर रहे हैं। जो दादी प्रकाशमणि का प्रकाश चारों ओर फ़ैल रहा है। तोखन साहू जी ने अपने रक्तदान के अनुभवों को भी शेयर किया।
सेवाकेन्द्र संचालिका बीके स्वाति दीदी ने कहा कि रक्तदान को हम “महादान” कहते हैं, क्योंकि यह दान किसी गरीब या अमीर को नहीं, बल्कि इंसान को बचाने के लिए किया जाता है। राजयोग भवन में सुबह 8:30 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक विशाल रक्तदान महा अभियान चला। दीदी ने बताया विशाल रक्तदान कार्यक्रम का स्लोगन है “रक्तदान – विश्व बंधुत्व का अभियान”। इस रक्तदान शिविर के मुख्य चार उद्देश्य हैं। एक तो दादी जी के प्रेम और आपसी प्यार की जो प्रति मूर्ति थी। दादी जी स्व सेवा से बढ़कर विश्व सेवा का लक्ष्य था उनके प्रति आदर व्यक्त करना। दूसरा भारत देश में जो सुरक्षित रक्त की आवश्यकता है उसे पूर्ति करना है। कहते हैं प्रति 2 सेकंड में किसी को खून की आवश्यकता पड़ती है। तीसरा नि:स्वार्थ दान जो कि मानवता और देशभक्ति का सबसे बड़ा स्वरूप है, उसे प्रोत्साहित करना है और चौथा युवाओं में एक नियमित रूप से स्वेक्षिक रक्तदान की संस्कृति का निर्माण करना है।
134 रक्तवीरो ने रक्तदान किया। 90किलोमीटर से भी दूर से भी आकर रक्त दान किया। सेवाकेंद्र की सभी समर्पित बहनों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान कर बहुत ही उमंग-उत्साह और गर्व का अनुभव किया। केंद्रीय राज्य आवासन एवं शहरी विकास मंत्री माननीय भ्राता तोखन साहू जी ने रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया। सभी रक्तवीरों को लायंस क्लब बिलासपुर रॉयल की ओर से हेलमेट तथा सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। लायंस क्लब के केबिनेट सेक्रेटरी डॉ कमल छाबड़ा का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर में भारी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सेवा केंद्र संचालिका बीके स्वाति दीदी ने सभी रक्तवीरों का आभार व्यक्त किया। राजयोग भवन सेवाकेन्द्र के अलावा बिलासपुर के हेमुनगर, श्री विहार, उसलापुर, सिरगिट्टी एवं रामाग्रीन सिटी सेवाकेन्द्रों के सैकड़ों रक्तवीरो ने रक्तदान किया।