राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ का अनिश्चितकालीन हड़ताल के आज 26 वा दिन एस्मा कानून लागू होने के बाद जारी रहाl एवम पटवारी संघ अपने 8 सूत्रीय मांग पूरी होने तक हड़ताल में बैठने की बात कही,अब हड़ताल उग्र रूप धारण कर लिया है,क्योंकि पटवारी राजस्व विभाग की नीव है और इन कर्मचारियों से बात सुलह कराने के लिए समय नहीं है, न ही कोई सूचना दिया गया सीधा एस्मा कानून लगा दिया जिसका पटवारी संघ पुरजोर विरोध करता है,आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर द्वारा पटवारियों के मांगों के समर्थन एवं एस्मा काला कानून के विरोध में फेडरेशन से संबद्ध संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ लिपिक कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेश, छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ निशक्त कर्मचारी अधिकारी संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा धरना स्थल में उपस्थित होकर नारेबाजी करते हुए एस्मा कानून को वापस लेते हुए पटवारी संघ के पदाधिकारियों के साथ सकारात्मक चर्चा करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गयाl यह जानकारी देव कश्यप जिलाध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ बिलासपुर द्वारा दिया गया।

