बिलासपुर राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आह्वान में आज जिला में 30 वां दिन है और शासन द्वारा एस्मा लगाने से पटवारियों में अत्यधिक आक्रोश की भावना जागृत हो गई है,जिस दिन से जिला बिलासपुर के पटवारियों को शहीद वीर नारायण सिंह शेड बृहस्पति बाजार से हटा दिया गया है ,उसके बावजूद भी पटवारियों ने जगह बदलकर मुंगेली नाका बिलासपुर में ग्रीन गार्डन मैदान पर वृहद संख्या के साथ तपती धूप की गर्मी में बैठे हुए हैं, और जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक बैठे रहेंगे, मांगे बहुत छोटी छोटी है जो जायज भी जिसका समर्थन सभी संगठनों द्वारा दिया जा रहा है, साथ ही साथ राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार तहसीलदार द्वारा भी आश्वाशन दिया गया है, जल्द ही पटवारियों के साथ वे भी हड़ताल में साथ देंगे, इसी कड़ी में आज राजस्व निरीक्षक संघ जिला बिलासपुर के समस्त राजस्व निरीक्षकगण धरने में उपस्थित होकर और एक दिन का सामूहिक अवकाश जो कि पूरे प्रांत के राजस्व निरीक्षकों के द्वारा लिया गया है, पंडाल में हौसला अफजाई किया गया। राजस्व निरीक्षक संघ जिला बिलासपुर के जिलाध्यक्ष अशोक सोनी ने अपने वक्तव्य में बताया कि पटवारी साथियों की जो मांगे हैं वह जायज है,जिसे पूरा करना राज्य सरकार का दायित्व बनता है, उन्होंने ये भी कहा कि पटवारी साथियों को अब सपरिवार धरना स्थल पर बैठने की आवश्यकता है,और हम लोग भी अपेक्षित सहयोग के लिए तैयार हैं। ज्ञात हो कि राजस्व पटवारी संघ के आंदोलन के कारण नामांतरण प्रकरण जो कि ऑनलाइन भुइयां के मुताबिक 85000 से भी अधिक प्रकरण गत 30वें दिवस में पेंडिंग है, जिसमें पटवारी प्रतिवेदन एवं अभिलेख दुरुस्ती नहीं हो पा रहा है,लोगों के राजस्व संबंधित कार्य पूर्ण रूप से बंद हैं, आम जनमानस बहुत परेशान है, जिले के सभी पटवारी साथी इस भीषण गर्मी में धरना स्थल पर उपस्थित रहे,आज के धरने में राजस्व निरीक्षक संघ जिला बिलासपुर के जिलाध्यक्ष अशोक सोनी, निखिल झा, कमल किशोर कौशिक,रमेश कुमार नायक,उत्तम देवांगन, होमेश्वर सिंह, विघ्नेश सिंह, देवीप्रसाद पैकरा, अश्वनी देवांगन, सविता मरावी,आदि राजस्व निरीक्षकगण उपस्थित रहे, साथ ही पूर्व राजस्व निरीक्षक छतवाल कश्यप जो कि पिछले माह ही सेवानिवृत्त हुए हैं वे भी उपस्थित थे, साथ ही जिले के समस्त पटवारीगण उपस्थित रहे।यह जानकारी देव कश्यप जिलाध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ बिलासपुर द्वारा दी गई।

