
बिलासपुर। राजस्व पटवारी संघ जिला बिलासपुर के पटवारी साथी जिला बिलासपुर में आए नए कलेक्टर महोदय से पुष्प गुच्छ भेंट कर किया सौजन्य मुलाकात, इस दौरान जिला अध्यक्ष देव कश्यप ने अपनी पटवारियों की प्रमुख समस्याओं पर भी चर्चा किया जिसमे पटवारियों की शिकायत एक आम बात बन गई है जिस पर कार्यवाही के पूर्व किसी सक्षम अधिकारी द्वारा जांच उपरांत गुण दोष के आधार पर निराकरण कर कार्यवाही किए जाने का निवेदन किया गया जिसमे कलेक्टर महोदय द्वारा पूर्णतः सहमति जताई। साथ ही साथ राजस्व विभाग की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी पटवारियों की होती है, और सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन एवम आदेशों का अक्षरशः पालन किए जाने की बात जिला ध्यक्ष द्वारा कहा गया। जन हित में लोक हित में कोई समस्या नहीं होगी राजस्व परिवार दृढ़ संकल्पित है। इसी के साथ साथ अन्य ज्ञापन भी दिया गया जिसमे पटवारियों की समस्या के निराकरण हेतु राजस्व सचिव को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। देव कश्यप जिलाध्यक्ष,अशोक ध्रुव तहसील अध्यक्ष, युगांत सिंह क्षत्रिय,राकेश साहू,मीनाक्षी साहू, चंद्रकांत साहू पराग महिलांगे, शमशेर मोहम्मद एवम् जिला सरक्षक सूर्यप्रकश शुक्ला सहित अन्य साथीगण उपस्थित रहे।


