
श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन की फाउंडर पुष्पा शुक्ला द्वारा सोमवती अमावस्या के दिन एक वृद्ध महिला को साड़ी दिया दिया गया फाउंडेशन लगातार पिछले 25 महीनों से सेवा कर रहा है दिसम्बर में 2 साल हो जाएगा इस दो सालों में 200 से ज्यादा एक्टिविटी की गई है जिसमे रक्त दान शिविर हेल्थ कैम्प वृद्ध आश्रम में सेवा निशुल्क शिक्षा 2000 से ज्यादा पेड़ लगाया गया है बच्चों को मोबाइल से दूर करने का अभियान पर्यावरण पानी को बचाना निजात अभियान नशे के खिलाफ महिला सशक्तिकरण में काम शत प्रतिशत मतदान के लिए अपील करना ये सब फाउंडेशन के द्वारा कार्य किया गया है फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला ने बताया कि जब आये तो फाउंडेशन में तो अकेले थे आज 1000 से ज्यादा लोग जुड़ गए है और साथ दे रहे आगे पूरे छत्तीसगढ़ में काम करेगे लोग निस्वार्थ जुड़ रहे है ।