
राजनांदगांव। ओडिशा के कोरापुट जिले में मंगलवार देर रात जोड़ीमाडेली घाट रोड पर सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. कार सवार सभी राजनांदगांव के थे।
मृतकों की पहचान नंदलाल ठक्कर उम्र 62 साल गौरव ठक्कर और नमन ठक्कर उम्र 8 साल के रूप में हुई है. घायल रचना ठक्कर को पोट्टांगी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह दुर्घटना रात के समय हुई जब परिवार छुट्टियों के लिए छत्तीसगढ़ से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम की यात्रा कर रहा था. आशंका है कि कोहरा के वजह से कार चालक ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया होगा और कार सड़क से 60 से 70 फीट नीचे गिर गई. पिता बेटे नाती की मौके पर मौत हो गयी हादसे की जानकारी सुबह हुई. मौके पर पहुंची पोट्टांगी पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है असमय चले जाने से ठक्कर परिवार में दुःखो का पहाड़ छा गया है मृत में एक प्यारा बच्चा भी शामिल है जो दुनिया मे अभी अभी आया था मौत के आगे दुनिया बेबस है।.