
पेट्रोल पंप में लगा लोगों का जमावड़ा, केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर वाहन चालकों ने हड़ताल शुरू कर दी है। ऐसे में अब आवश्यक वस्तुओं की कमी देखने को मिल सकती है। ट्रक ड्राइवर के हड़ताल पर चले जाने की खबर के बाद आगामी दिनों में पेट्रोल की कमी को देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों का जमवाड़ा पेट्रोल भरवाने के लिए लगता दिखाई दिया। इस दौरान बिलासपुर शहर के अधिकांश पेट्रोल पंप से पेट्रोल खत्म हो गए। दरअसल, नई मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर ट्रक ड्राइवर का विरोध शुरू हो चुका है। देश के कई जिलों में वाहन चालकों ने अपनी हड़ताल शुरू कर दी है। ऐसे में आवश्यक वस्तुओं के ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यदि मामला नही सुलझा तो समस्या विकराल हो सकती है पेट्रोल पंप में विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है जनता बहुत परेशान है।

