
शादी की 40 वी वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। श्री अमृत लाल _ श्रीमती बिमला साहू परिणय बंधन वर्ष का अवसर आया , अपने साथ खुशियो की बहार लाया।। शुभकामनाओ सहित लता कुंदन ,सुषमा शशि , पूनम कैलाश (बेटी ~दामाद) जया साहू (बेटी ) चारू साहू (बेटा) भाविका ,हर्षित , ईशानी, भावेश, आद्विक, आदया (नाती नतनीन)
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे
साथी का विश्वास बना रहे
हर डगर हर सफर पर
आप दिनों जीवन भर साथ रहो !

