
रायपुर | अवसर था कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा आशीर्वाद भवन, रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का, देश के मुंबई, कोलकाता, बीकानेर, उज्जैन, कोरबा, बिलासपुर आदि लगभग 20 शहरों से 50 से ज्यादा संख्या में पधारे विद्वान ज्योतिषाचार्यों ने अपने-अपने उद्बोधन में बताया कि ज्योतिष, वास्तु, अंक विज्ञान सुव्यवस्थित जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करने का माध्यम है इसे अपनाकर हम अपने जीवन में कैसे उत्तरोत्तर तरक्की ला सकते हैं। इस सम्मेलन की विशेषता रही कि ज्योतिष के क्षेत्र की रायपुर शहर की जानी मानी हस्तियों – पं. लक्ष्मीकांत शर्मा (देव पंचांग) व शिक्षाविद पं. विष्णु प्रसाद शास्त्री एवं उज्जैन से पं. ईश्वर चंद्र दुबे की सभागार में उपस्थिति व ओजस्वी उद्बोधन | पूरे कार्यक्रम में श्री महाकाल धाम अमलेश्वर के संस्थापक पं. प्रियाशरण त्रिपाठी, पराशरीय ज्योतिष संस्थान के संस्थापक पं. प्रफुल्ल दुबे, एवं अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के अध्यक्ष एस्ट्रो, पं. योगेश तिवारी का मार्गदर्शन एवं सहयोग अतुलनीय रहा। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. अरुण शुक्ल ने कहा कि ऐसे आयोजनों की समाज में नितांत आवश्यकता है, विद्वान पंडितों के रहते हुए भी कंप्यूटर या कम जानकारी वाले पंडितों की सलाह से अच्छे रिश्ते नहीं हो पा रहे हैं। हम लोग 14 वर्षो से वैवाहिक पत्रिका का प्रकाशन कर रहे हैं जिसमें 800-1000 बायोडाटा प्रकाशित होते हैं और केवल 25-40% तक रिश्ते ही तय हो पाते हैं, विद्वान पंडितों से संपर्क के अभाव में लोग रिश्ते नहीं कर पा रहे हैं, पं. अरुण शुक्ल ने उपस्थित जनों से आग्रह किया कि विद्वान पंडितों की सलाह अवश्य ले एवं शासन से भी मांग की कि ज्योतिष कार्य के लिए “ज्योतिष काउंसिल” का गठन कर उसमे पंजीयन के पश्चात ही ज्योतिष कार्य के उपयोग की अनुमति प्रदान करें तत्पश्चात ज्योतिषी निर्णय जनमानस के लिए किया जा सके, आज उपस्थित जनों का हस्ताक्षर युक्त पत्र शासन को सौंपे जाने की तैयारी की गई।
कार्यक्रम में मुंबई से हितेश भाई गुरुजी ने 10 महा विधाओं पर प्रकाश डाला, मुंबई से डॉ. हिना बेन जोशी ने पास्ट लाइफ रिग्रेशन पर बताते हुए पितृ दोष पर चर्चा करते हुए दूर करने के उपाय बताए साथ ही मुंबई से डॉ. सुश्री साची केशरी ने टैरो कार्ड एवं राहु ग्रह के बारे में विशेष रूप से उद्बोधन दिया | इसी प्रकार उपस्थित रायपुर से श्रीमती प्रज्ञा त्रिवेदी, बिलासपुर से श्रीमती दिव्यांजलि मिश्रा, बिलासपुर से डॉ. शिखा त्रिवेदी और प्रमिला मिश्रा, बिलासपुर से राजा राम तिवारी, रायपुर से संतोष मिश्रा (वास्तु विशेषज्ञ) मुंबई से अनिल अग्निहोत्री, श्री रमेश व्यास जी बीकानेर, राजस्थान, डॉ. सुभद्रा देवी, स्मृति नगर, भिलाई, डॉ. हेमलता तिवारी रायपुर, डॉ. शची केसरी मुंबई, श्रीमती चन्द्रा पाण्डे रायपुर, श्री हितानन्द नाथ गोरेगांव, मुंबई, पूनम शुक्ला जी एस्ट्रोलॉजिस्ट, बिलासपुर, कृषन कुमार रायपुर, पं. लीकेश्वर प्रसाद साहू रायपुर, पं. जागेश्वर अवस्थी रतनपुर, पं. राजेन्द्र शर्मा जांजगीर, पं. अविनाश जोशी उज्जैन, श्रीमती कल्पना झा राजनांदगांव, पं. सतीश शुक्ल कोरबा, श्रीमती रानी त्रिपाठी रायपुर, पं. पवन शर्मा अकलतरा, जांजगीर-चांपा, पं. ओमप्रकाश महासमुंद, पं. कृष्ण कुमार शर्मा रायपुर, पं. टुकेन्द्र तिवारी रायपुर, श्री धर्मेन्द्र परमार बिलासपुर, शारदा कश्यप बिलासपुर, राघवेन्द्र राठौर बाराद्वारा चांपा, पं. अरुणेश शर्मा रायपुर, आदित्य (जैन) रामपुरिया रायपुर, विनम्र श्रीवास्तव रायपुर, हीरालाल जैन रायपुर, एच.सी. अग्रवाल बिलासपुर, अभिषेक जैनरायपुर, एस्ट्रो नंदलाल चौधरी भिलाई, डॉ. अंजु रायपुर, डॉ. देवेन्द्र सिंह छाबड़ा चिरमिरी, छ.ग., राजाराम तिवारी बिलासपुर, श्री मनोज नुटोरिया कोरबा, योगाचार्य के. एल. नामदेव रायपुर, पं. अमन तिवारी रायपुर, पं. अरुण शर्मा रायपुर, लोकेश्वर जी कुरूद, सुश्री अनिता जायसवाल कलकत्ता, राजेश गौर रायपुर, सुरेश कुमार सोनी कवर्धा, श्रीमती प्रमिला मिश्रा रायपुर, प्रज्ञा अरुण शर्मा रायपुर, मानसी शर्मा रायपुर, भव्येश शर्मा रायपुर, श्रीमती श्वेता मिश्रा रायपुर ज्योतिषाचार्यों ने अपने अपने विषय पर उत्कृष्ट उद्बोधन से उपस्थित जनों का लाभान्वित किया |
इस कार्यक्रम में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज से अध्यक्ष पं. अरुण शुक्ल, सचिव पं. सुरेश मिश्र, उपाध्यक्ष पं. राघवेन्द्र मिश्र, उपाध्यक्ष निशा अवस्थी, कोषाध्यक्ष पं. संतोष दुबे, सहसचिव पं. रज्जन अग्निहोत्री सहसचिव पं. गौरव शुक्ल, सरयूपारीण ब्राह्मण समाज से डॉ. सुरेश शुक्ल, बिलासपुर महिला मंडल से चंद्रकांता तिवारी, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन से पं. अरविन्द ओझा, आदि सहित भारी संख्या में विप्र जन उपस्थित रहे| कार्यक्रम स्थल पर ही निःशुल्क कुंडली बनाने एवं परामर्श की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध थी|