
बिलासपुर । होली पंचमी का रंग बेलतरा सीपत के संग महोत्सव 16 मार्च दिन रविवार को शाम 5-30 बजे स्थानीय बाजपेयी परिसर विकास नगर 27 खोली में भव्य आयोजन किया गया है । कार्यक्रम में इस वर्ष भी साहित्यिक,राजनीतिक,प्रशासनिक,लोक कला एवं संगीत,पत्रकारिता क्षेत्रों में विशिष्ट मनीषीयों को बसंत अलंकारों से क्रमशः बसंत विभूषण रजनीश सिंह पूर्व विधायक बेलतरा,बसंतश्री डॉ विनय पाठक कुलपति,साहित्यकार पूर्व अध्यक्ष छग राजभाषा आयोग,बसंत लोक चक्र पद्मश्री पं रामलाल बरेठ कत्थक गुरु रायगढ़ धराना,बसंत रत्न के के शर्मा वरिष्ठ पत्रकार एवं बसंत चक्र महेन्द्र जैन रिटा.अभियंता अध्यक्ष वन्देमातरम् मित्र मण्डल को अलंकृत किया जावेगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के वरिष्ट विधायक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी,अध्यक्षता वरिष्ट विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक,विशिष्ट अतिथि वरिष्ट विधायक ठाकुर धर्मजीत सिंह,युवा विधायक बेलतरा सुशांत शुक्ला एवं महापौर नगर निगम श्रीमती पूजा अशोक विधानी बिलासपुर रहेंगें।उक्त जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि कार्यक्रम का यह 30 वाँ वर्ष है । होली पंचमी संबंधी एक मात्र ऐसा आयोजन है जिसमें आबाल,वृद्ध एवं महिलायें भी शालीनता पूर्वक सम्मिलित होती है।इस महोत्सव में बसंत मधुर गीत का गायन काव्य भारती संस्था की सदस्य डॉ रत्ना मिश्रा,अंचल तिवारी,हर्षिता सिंह,सुमेघा विश्वास,लोक नृत्य स्काउट गाइड के साथी करेंगे । साथ ही विख्यात बांसुरी वादक जोखू राम पाव,किशन पूरी लूफ़ा वाले की प्रस्तुति,विख्यात फ़िल्मी कामेडियम कलाकार रॉबिन सरोज साहू भिलाई वालों की प्रस्तुति होगी । साथ ही इस वर्ष भी विख्यात छ्त्तीसगढ़ी लोक कलाकार माधव चंद्राकर के बसंत गीत एवं फाग गायन कलाकारों में डॉ राम नारायण ध्रुव.परमेश्वर चंद्राकर,गौरीशंकर चंद्राकर.एल पी चंद्राकर,आर सी चंद्राकर,अनिरुद्ध चंद्राकर,राजेन्द्र चंद्राकर.आर एस चंद्राकर,उमाशंकर चंद्राकर,आर डी कश्यप.कमलेश चन्द्राकर.भूनेश्वर चंद्राकर एवं देव चंद्राकर की प्रस्तुति होगी ।कार्यक्रम में ठंडाई व भजिया झोझो का वितरण बाजपेयी परिवार द्वारा किया जावेगा । उक्त अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,सुरेश कश्यप सरपंच बेलतरा,श्रीमती मनीषा योगेश वंशकार सरपंच सीपत एवं अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी पूर्व पार्षद अध्यक्ष जंगल मितान ने नगर के प्रबुद्ध गीत.संगीत,रससिको से अधिक से अधिक संखिया में भाग लेने का अनुरोध किया है ।

