
ग्लोबल लीडरशिप समिट 2025 में डॉ. अशोक पांडेय को “School with Best Management System” सम्मान
मुंबई: रेडिसन होटल, गोरेगांव में आयोजित ग्लोबल लीडरशिप समिट 2025 का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित समिट में शिक्षा, राजनीति, उद्योग और समाजसेवा से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियाँ शामिल हुईं।
समिट की मुख्य सेलिब्रिटी अतिथि रहीं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सोनल चौहान।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख अतिथियों में रहे:
श्री मंगळ प्रभात लोढ़ा (मंत्री, कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता व नवाचार, महाराष्ट्र सरकार)
श्री प्रताप सरनाइक (मंत्री, परिवहन, महाराष्ट्र सरकार)
श्री प्रेम शुक्ला (राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा)
श्रीमती विद्या ठाकुर (विधायक, भाजपा; पूर्व मंत्री, महाराष्ट्र सरकार व पूर्व उपमहापौर, मुंबई)
श्री संजय उपाध्याय (विधायक, भाजपा)
समिट के दौरान शिक्षा और नवाचार से जुड़े कई विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। विशिष्ट वक्ताओं में शामिल रहे:
श्री फ्रांसिस जोसेफ (सीईओ, अडानी GEMS एजुकेशन, इंडिया)
डॉ. पी.के. राजपूत (पूर्व उपाध्यक्ष, कैडिला फार्मास्युटिकल्स)
श्री प्रीतम कुमार अग्रवाल (संस्थापक, Hello Kids एवं Riverstone Schools)
डॉ. जॉन येशुदास (सीईओ, IGO Group)
श्री स्मृति रंजन परिडा (डीजीएम, सिस्टम व आईटी ऑटोमेशन, अडानी ग्रुप)
इस गरिमामयी अवसर पर द्रोणा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. अशोक पांडेय जी को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रबंधन, नेतृत्व कौशल एवं नवाचार के लिए “School with Best Management System” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी शैक्षिक संस्था द्रोणा पब्लिक स्कूल के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे अनुकरणीय कार्यों की सराहना का प्रतीक है।
इसी अवसर पर ज़रूर, आप इस पंक्ति को प्रेस विज्ञप्ति या न्यूज़ रिपोर्ट में शामिल कर सकते ह

इसी अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और नेतृत्व पर आधारित एक 50 The Grit list Exemplary Leaders 2025 पुस्तक का विमोचन भी माननीय अतिथियों के करकमलों द्वारा किया गया। पुस्तक में आधुनिक शैक्षणिक प्रबंधन, नेतृत्व कौशल और बच्चों के समग्र विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विचारों को सम्मिलित किया गया है, जो शिक्षाविदों और स्कूल प्रशासकों के लिए एक मूल्यवान संदर्भ सिद्ध होगी।
कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित अतिथियों ने डॉ. पांडेय को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दीं।