
दिनांक 2/08/25 को ज़ीनत विहार फेस-2 के गार्डन में कालोनी की महिलाओं के द्वारा सावन उत्सव बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ मिलजुल कर मनाया गया. सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती अमिता बिश्वास एवं उपसचिव आर.लक्ष्मी मनोरथ के नेतृत्व में तथा कार्यकर्ता श्रीमती शांति कौशल, पूर्णिमा श्रीमोर, नीरा चौहान, दिनेश्वरी, दुर्गा यादव, ज्ञानेश्वरी, बी. मधु, रानी पटेल, अनिता तंबोली ने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया. समिति की सलाहकार श्रीमती नीलम शर्मा और डॉ प्रेमलता यदु के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया. इस अवसर पर सखियों के द्वारा गीत-संगीत, भजन एवं नृत्य भी प्रस्तुत किया गया तथा सावन उत्सव में शामिल सभी सखियों के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया गया.