
स्वामी आत्मानंद अँग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय धुरीपारा मंगला के छोटे छोटे बच्चों व शिक्षकों के द्वारा शनिवार 02/08/2025 को Bagless Day (बैग लेस डे ) Activity के तहत हमारे देश के आर्मी के जवानों के लिए राखियाँ बनाई, जिसे श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन की सहयोग से उन तक भेजा गया!यह जानकारी संस्था प्रमुख प्रधान पाठक शकुंतला वैष्णव द्वारा दी गयी!