कार्यकारी संपादक एसपी शुक्ला की कलम से


बिलासपुर समाचार , आज दिनांक 01/08/2025 को तखतपुर के जनपद सभाकक्ष में जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल के द्वारा राजस्व,कृषि एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त बैठक लेकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उनके सफल क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश दिए गए,इनमें प्रमुख रूप से जल संवर्धन/जल-संरक्षण,फसल चक्र के तहत नकदी फसल का उत्पादन, जिससे कृषकों को अधिक से अधिक फायदा हो,फसल बीमा,देशी बीज को प्राथमिकता देना, आवारा पशुओं के संबंध में निराकरण,रबी फसल के सीजन में धान की फसल ना लगाने हेतु कृषकों को प्रेरित करना, एग्रीस्टेक योजना के तहत किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन कराना, मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु कार्ययोजना तैयार करना, सड़क दुघर्टना एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं में प्रभावितों को आरबीसी 6-4 तहत तत्काल लाभ दिलाना आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक समझाते हुए उस पर गंभीरता से पालन करने के निर्देश उनके द्वारा दिया गया।आज की इस बैठक में जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसडीएम तखतपुर एस.के.कंवर, राजस्व, कृषि एवं पंचायत विभाग के अधिकारीगण एवं समस्त राजस्व निरीक्षक/पटवारीगण उपस्थित थे।
