15 अक्टूबर को ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधि मंडल भाजपा व कांग्रेस को सौंपेगी, ज्ञापन

15 अक्टूबर को ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधि मंडल भाजपा व कांग्रेस को सौंपेगी, ज्ञापन

दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में ब्राह्मण समाज से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग।

रायपुर:
15 अक्टूबर को प्रातः 9:30 बजे ब्राह्मण समाज के सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव को ज्ञापन सौंपकर आगामी होने वाले दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में ब्राह्मण समाज से प्रत्याशी दिए जाने का पुरजोर मांग करेगी। तत्पश्चात रावणभाठा से सैकड़ों की संख्या में कारों के काफिले के साथ शंकर नगर स्थित राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मिल कर इस परिप्रेक्ष्य में ज्ञापन सौपेगी।

यह जानकारी देते हुए ब्राह्मण समाज के अरुण शुक्ला, नरेंद्र तिवारी, अविनाश शुक्ला, नटराज शर्मा ,राजेंद्र दुबे एवं चंद्रप्रकाश ब्यास, सुरेश शुक्ल ने जारी एक संयुक्त बयान में कहा है कि
रायपुर का दक्षिण विधान सभा में ब्राह्मण समाज के भारी संख्या में लोग निवास करते है। सही मायनो में इस विधान सभा में ब्राह्मण समाज सबसे बड़े मतदाता के रूप में है जिनका अन्य सभी समाज के साथ बराबर का समन्वय वर्षों से बना हुआ है।यही कारण है कि होने वाले इस उप चुनाव में दोनों पार्टी से ब्राह्मण प्रत्याशी को ही प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कर रही है । उन्होंने कहा प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश कार्यालयों में जाकर ज्ञापन सौपे जाने के संबंध में पहले से ही लिखित रूप से जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *