शहर के जाने माने ख्यातिप्राप्त डीसीटी रियल स्टेट डेवलपर के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह राजपूत जी के हाथों तक किन्नरों पर केंद्रित उपन्यास ” मुई मरजानी “पहुँचा

शहर के ख्यातिप्राप्त जाने आने बिल्डर्स राजेन्द्र सिंह के हाथों तक किन्नरों पर केंद्रित उपन्यास ” मुई मरजानी “विमोचन व पुस्तक दी गई इस अवसर राजेन्द्र जी व टीम की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ ।श्रीसूर्या-पुष्पा फाउंडण्डेशन के सभी पदाधिकारियों के माध्यम से यह पुस्तक पहुँची जिसमे गौरव शुक्ला जी मौजूद थे । राजेन्द्र जी द्वारा इस उपन्यास के प्रति श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों एवं आदरणीय श्री केशव शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार उपन्यास कार के प्रति आभार व्यक्त किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *