पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा रेलवे मिक्सड प्राइमरी स्कूल में सुबह 6:00  से 7:00 बजे तक 10 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर की हुई शुरुआत

बिलासपुर छत्तीसगढ़ आज दिनांक 23 मार्च रविवार को पतंजलि योगपीठ  हरिद्वार परम पूज्य स्वामी रामदेव जी आयुर्वेद शिरोमणि पूज्य श्री बाल किशन जी के आशीर्वाद,  छत्तीसगढ़ प्रदेश केंद्रीय प्रभारी आदरणीय श्री संजय अग्रवाल जी के निर्देशानुसार पतंजलि योग समिति रेलवे मिक्सड प्राइमरी स्कूल में सुबह 6:00  से 7:00 बजे तक 10 दिवसी इंटीग्रेटेड योग शिविर प्रारंभ हुआ 

  विवेक कुमार, श्री पी०सी० श्रीवास्तव,  प्रबल राय,  प्रकाश जोशी के द्वारा आयोजित, जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास श्री गोविंद तिवारी अधिवक्ता जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति डॉ० के०के० श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में लगातार 10 दिनों तक कुशल शिक्षकों द्वारा मोटापा, मधुमेह, बी.पी. गंभीर बीमारियों से निजात पाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा।

       आज प्रातः उद्घाटन अवसर पर  मुख्य अतिथि माननीय श्री संजय अग्रवाल केंद्रीय प्रभारी छत्तीसगढ़ राज्य भारत स्वाभिमान न्यास,  डी०आर० एम० ऒ० रेलवे द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर 10 दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन किया गया अग्रवाल जी अपने संबोधित करते हुए  लोगों को स्वस्थ रहने हेतु योग के कुशल योग अभ्यास कराया व समझाया गया, करने हेतु प्रेरित किया स्वामी जी के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करने की प्रेरणा दिया गया। आगामी समय पर इसी प्राइमरी मिक्स स्कूल में 100 घंटे का विशेष 25 दिवसीय योग शिविर लगाने की घोषणा की ।

   अंत में आभार  विवेक कुमार द्वारा व्यक्त किया गया। 
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से  प्रबल राय , प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, प्रकाश जोशी का विशेष योगदान रहा है
 विशेष रूप से कार्यक्रम में श्री गोविंद तिवारी जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास, डॉ० के० के० श्रीवास्तव प्रभारी पतंजलि योग समिति  इंद्रजीत सिंह सोहन,  मनहरण सिंह सिंगरौल मीडिया प्रभारी, लायन डा०कुश श्रीवास्तव, श्रीमती पूर्णिमा कश्यप,  घनश्याम दास गुप्ता रहे कार्यक्रम उपरांत सभी को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम संपन्न हुआ  

उद्घाटन कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सर्वश्री विनोद सिंह, सोहनलाल, सत्यदेव सिंह, जयंतीलाल ठक्कर, राम हर्ष, रोहित तिवारी, रोहित किशोर, रजनीकांत, रेवती रमन सिंह, पी०के० तिवारी, राघवेंद्र, ओमप्रकाश धामंत, डॉ० नितिन नायडू, प्रदीप कुमार गोस्वामी, गोपाल चंद्र सेन, दिनेश कुमार, नर्मदा परमानंद कश्यप, भारत पाटील, जे०पी० वर्मा, बब्बल राय, मनोहर लाल, रामकुमार राजमणि, अजय कुमार वर्मा, संगीता शर्मा, रीता मिश्रा, रूपा घोष, रानू चंदा, नेहा केसरवानी, सुनीता ठाकुर, माधुरी ठाकुर, सत्यवती मिश्रा, पूनम सिंह, रोशन कौशिक, श्री गोकुल प्रसाद यादव,  श्री राजेंद्र प्रसाद यादव, श,  कमलेश्वर सिंह, श्री के० राजेंद्र प्रसाद,  साधन चंद्र धारा,  टी चंद्र मोहन, कु० सुनीता शर्मा, श्री मयंक सोनी, संगीता ,  गौरव ध्रुव,   चंदन साहू,, प्रिया रावलानी, श्रीमती उषा वर्मा  दूध राज, श्री राघवेंद्र गुप्ता, श्री बलवान सिंह, ,  प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *