मां कर्मा जंयती के अवसर पर डाक टिकट जारी हुई

केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू का प्रयास से मां कर्मा के नाम से डाक टिकट जारी हुआ

आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने साहू समाज के द्वारा मां कर्मा जंयती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मां कर्मा के नाम पर डाक टिकट जारी हो रहा है यह दिन साहू समाज के लिए गर्व और सम्मान से भरने वाला है ।मां कर्मा के नाम पर विशेष डाक टिकट जारी होने से न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय पहचान मिली है, बल्कि यह समाज की एकजुटता और योगदान का भी प्रतीक है।

यह गौरवपूर्ण क्षण मेरे लिए और भी खास है क्योंकि इस अवसर पर मेरे पूर्वजों का मान बढ़ाया गया। यह सम्मान न केवल मेरे परिवार के लिए, बल्कि पूरे साहू समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

हम सभी को मिलकर मां कर्मा के विचारों और उनके द्वारा दिखाए गए सद्भाव, सेवा और न्याय के मार्ग पर चलना चाहिए। यह डाक टिकट हमारे गौरवशाली इतिहास और समाज के उत्थान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

भक्त माता कर्मा जी की जयंती एवं डाक टिकट अनावरण के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय,उप-मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन कुमार साय , प्रदेश महामंत्री एवं धमतरी महापौर श्री जगदीश रोहरा जी, विधायक श्री मोतीलाल साहू ,टहल साहू , रोहित साहू , संदीप साहू ,दीपक साहू पूर्व सांसद लखन लाल साहू जी, चंदू लाल साहू जी, पूर्व विधायक खिलावन साहू जी सहित साहू समाज के जनप्रतिनिधि, नेतागण और नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *